पहली एंट्री पर जोरदार भीड़, कोहली के आउट होते ही सन्नाटा, खाली हुए स्टैंड

अरुण जेटली स्टेडियम में कल सुबह भगदड़ मच गई, जिससे बड़ी संख्या में जगह-जगह लोगों के चप्पल-जूते बाहर बिखरे नजर आए। लोग इधर-उधर अपने जूते ढूंढ रहे थे। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भगदड़ किस तरह की होगी। हालांकि प्रशासन की ओर से भगदड़ की बात से इंकार किया जा रहा था। लेकिन सूत्रों के हिसाब से लोगों का कहना है कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं और बहुत से लोग बिना जूतों के ही वापस लौट गए।

12 साल बाद रणजी खेल रहे विराट

बता दें कि दिल्ली और रेलवे के बीच आज से रणजी मैच शुरू हुआ है और विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेलने उतरे हैं। उनके लिए लोगों का ऐसा क्रेज रहा कि सुबह से ही स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई, जो बाद में भगदड़ में बदल गई। इसमें कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

डीडीसीए की ओर से बताया गया है कि पहले फैंस की एंट्री के केवल गेट-15 खोला गया था, लेकिन भीड़ को देखते हुए बाद में 15,16,17 और 18 नंबर गेट भी खोल दिए गए थे। हालांकि, डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि डीडीसीए की ओर से सिर्फ एक ही गेट फैंस की एंट्री के लिए खोला गया था, जिससे भीड़ बढ़ गई। इसके बाद में बाकी के गेट खोले गए, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है और हालात सामान्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!